bilateral preferential trade agreement

खाड़ी देशों में अमेरिका बढ़ा रहा सैनिक, ईरान बोला- बदला लेंगे

नई दिल्ली (khabargali) अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. इसके बाद ईरान और अमेरिका आमने-सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं.  ईरान ने साफ कह दिया है कि वो बदला लेकर रहेगा और अमेरिका खतरा भांप कर खाड़ी देशों में अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है. करीब 3500 सैनिक हाल ही में अमेरिका ने खाड़ी में भेजे हैं. गौरतलब है कि ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्ल्डवॉर-3 की चर्चा हो रही है और पूरी दुनिया के लोग चिंता कर रहे हैं.