Chhattisgarh's NRI organization danced

रायपुर (khabargali) अमेरिका सहित दुनिया के अनेक देशों में संचालित छत्तीसगढ़ के एन आर आई की संस्था नाचा ने प्रथम ग्लोबल छत्तीसगढ़ रत्न अवार्ड रायपुर के साहित्यकार डॉ सुधीर शर्मा को प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह सम्मान 10 जून को रायपुर में नाचा के छत्तीसकोश ऐप लांचिंग के समारोह में दिया जाएगा। अमेरिका में स्थापित नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन नाचा ने छत्तीसगढ़ के साहित्य, इतिहास, संस्कृति और अन्य विविध पुस्तक, जानकारी, छत्तीसगढ़ी आनलाइन शब्दकोश और भाषा प्रशिक्षण आदि के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसकोश ऐप बनाया है । 10 जून को रायपुर में आयोजित भव्य स