CM Sai and many other leaders flagged off Hindi News Big News latest news khabargali

राजिम (खबरगली) सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ आज राजिम रेलवे स्टेशन से राजिम-रायपुर मेमू नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रायपुर-अभनपुर की 2 मेमू रेल सेवाओं का विस्तार अब राजिम तक कर दिया गया है, जिससे राजिम क्षेत्र के हजारों यात्रियों को प्रतिदिन सीधे राजधानी रायपुर तक सुविधाजनक यात्रा की सुविधा मिलेगी।