Farmers' Welfare

मोदी सरकार का किसान हित में तीन बड़े फैसले

नईदिल्ली (khabargali) मोदी सरकार ने एक हफ्ते में दूसरी कैबिनट बैठक कर एक बड़ी घोषणा की है. इस बैठक में किसान हित में कई फैसले लिए गए हैं. बैठक में किसानों के लिए तीन बड़े निर्णय लिए गए. ग्रीकल्चर प्रोड्युसर मार्केट कमेटी के बंधन से किसान आजाद हुआ है. किसान को कहीं भी उत्पाद बेचने और ज्यादा दाम देने वाले को बेचने की आजादी मिली है. वन नेशन वन मार्केट यानी एक देश एक बाजार होगा.