Gurunanak Chowk

वे न्यूज सर्जिकल के चीफ एडिटर मोहम्मद शाहनवाज यूसुफ के पिता थे

रायपुर (खबरगली) हुसैनी प्लाजा गुरुनानक चौक निवासी अब्दुल अजीज सोनार के बेटे व हाजी हनीफ कव्वाल के दामाद मोहम्मद समी का इन्तेकाल हो गया है। वे मोहम्मद सोहेल और न्यूज सर्जिकल के चीफ एडिटर मोहम्मद शाहनवाज यूसुफ के पिता थे। जिनकी अंतिम यात्रा 1 जनवरी को दोपहर 1 बजे उनके मकान छोटापारा ब्रिस्टल चौक से मौदहापारा कब्रस्तान ले जाया जाएगा।

सम्पर्क: 9575678697 8770996979