जनता कर्फ्यू

नई दिल्ली (khabargali) कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्यों को जो निर्देश दिया थे, उसका पालन नहीं हो रहा है. आंशिक पालन से सरकार के प्रयास सफल नहीं हो सकता है. कैबिनेट सचिव ने कहा है हर स्थिति को राज्य 24 घंटे मॉनिटर करें. सख्ती से अमल किया जाए. बेवजह घर से निकलने वालों पर रोक लगाए. जो ना मानें उसके खिलाफ सख्ती हो. जो एडवाइजरी जारी की गई थी, उसका पालन किया जाए.