खबरगली Chhattisgarh's national anthem was insulted at the Karni Sena's grand panchayat

रायपुर (खबरगली) राजपूत करणी सेना ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर के समर्थन में रविवार को भाठागांव में महापंचायत आयोजित की। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ा विवाद तब खड़ा हो गया जब छत्तीसगढ़ी राजगीत का खुलेआम अपमान हुआ। कार्यक्रम में मौजूद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत की उपस्थिति में राजगीत बजाया गया, लेकिन मंच और मैदान—दोनों जगह मौजूद एक भी शख्स सम्मान में खड़ा नहीं हुआ। नियमों के अनुसार राजगीत बजते ही खड़े होना आवश्यक है, परंतु यहां सभी लोग बैठे रहे, जिससे लोगों में आक्रोश है।