छत्तीसगढ़ की सड़कों की बदलेगी सूरत: डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिल्ली में नितिन गडकरी से की बड़ी मांगें
नई दिल्ली/रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में बुनियादी ढांचे और सड़क कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से महत्वपूर्ण मुलाकात की। इस बैठक में राज्य की कई महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई और उन्हें शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया गया।