लीवर

बता रहे हैं डॉ महावीर अग्रवाल, एमबीबीएस एमडी (मेडिसिन विशेषज्ञ)

ख़बरगली (हेल्थ डेस्क)

हेपेटाइटिस को सामान्यतः लिवर या यकृत का शोथ या संक्रमण या आम बोलचाल में पीलिया भी कहते है। जो की मुख्यत: पांच प्रकार वायरस से होते है। इनमे से कुछ संक्रमण स्वतः ठीक हो जाते है और कुछ संक्रमण आगे चल कर लिवर सिरोसिस या लिवर कैंसर का रूप ले लेते है जो की एक जटिल तकलीफ देने वाली लंबी बीमारी का रूप ले लेती है जिसमे मरीज की जान भी जा सकती है या इसका इलाज कुशल चिकित्सक द्वारा दी गई दवाई या बताए गए रोकथाम या इससे भी ठीक ना हो तो अंतिम उपाय लिवर या यकृत प्रत्यारोपण हो सकता है।हेपेटाइटिस मुख्यतः व