पकड़ा गया अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष का झूठ जिंदा को मृत घोषित करनेवाले भानुप्रताप सिंह की रिपोर्ट फर्जी निकली
दिलबंधु के जिंदा होने की ग्राम सचिव द्वारा पुष्टि के बाद आयोग के चेयरमैन के षड़यंत्र का पर्दाफाश
घाटबर्रा के दिलबंधु मझवार मृत नहीं अपितु जीवित ने किए हैं हस्ताक्षर
आयोग के सचिव के बिना ही अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बनाया था जाली रिपोर्ट
उदयपुर/ अम्बिकापुर (खबरगली) पिछले चार दिनों से अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह द्वारा सचिव की पुष्टि के बिना ही बनाए गए निराधार रिपोर्ट