Medhraj Sahu and Organization Secretary Dev Kumar Sahu

रायपुर (khabargali) नगर निगम के अंर्तगत आने वाले रायपुर शहर का परिसिमन के बाद शहर जिला साहू संघ के आदेशानुसार पूरे 70 वार्डो का नया गठन के बाद आज दिनांक 01/11/20 को 10 परिक्षेत्र में से 5 परिक्षेत्रो से गुढ़ियारी, दलदल सिवनी,चूनाभट्टी, चंगोराभाठा व खमतराई परिक्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्ति हुआ जो श्री लालाराम साहू, श्री झुमुक साहू ,श्री धनेश साहू,श्री भावर लाल साहू, श्री नत्थू साहू सभी साहू के परिक्षेत्र अध्यक्ष बने!