naxal affected areas

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। नक्सलियों के बहिष्कार को दखते हुए यहां शांतिपूर्वक चुनाव कराना निर्वाचन आयोग के लिए चुनौती है। इस साल बस्तर के अंदरूनी इलाकों में बीजेपी के नेताओं पर हो रहे नक्सली हमले को देखते हुए इन नेताओं की सुरक्षा भी चुनाव आयोग के लिए पहली प्राथमिकता हो गई है।इसी सिलसिले में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर क्षेत्र के 24 भाजपा नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है।