Notorious criminal and gangster Aman Sahu was killed in a police encounter. Who is Pramod Singh PK who did the encounter of gangster Aman Sahu

कौन हैं गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर करने वाले प्रमोद सिंह PK, नाम से ही थर्राते है खूंखार अपराधी

पलामू (खबरगली) कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर अमन साव मंगलवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उसे पुलिस की टीम पूछताछ के लिए रायपुर जेल से रांची ला रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस बीच मौका पाकर अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उस पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।