पैदल चलवाया

एनिमल वेलफेयर बोर्ड से की गई शिकायत, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से रेस्क्यू सेंटर को मान्यता न देने के लिए भी लिखा गया पत्र.

रायपुर (khabargali) रायपुर के नितिन सिंघवी ने वन विभाग पर भारत सरकार की गाइडलाइंस को ताक पर रखकर हाथियों के साथ लगातार जानबूझकर क्रूरता करने का आरोप लगाया है. बलरामपुर के जंगलो में विचरण कर रहे बहरादेव नामक जख्मी जंगली हाथी के इलाज के संबंध में भेजी गई हथनी गंगा ने 19 दिसंबर को एक शावक को जन्म दिया है. वन विभाग के सर्वोच्च अधिकारी के अनुसार वन विभाग को मालूम था कि गंगा गर्भवती है और उनके अनुसार उसकी देखभाल की जा रही थी.