परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप खबरगली Newborn dies after vaccination at Kabirdham district hospital

कवर्धा (khabargali) कवर्धा के जिला अस्पताल कबीरधाम में सोमवार को टीकाकरण के बाद नवजात की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने टीकाकरण के बाद स्वस्थ बच्चे के मौत होने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजन मुकेश निर्मलकर का कहना है कि तीन दिन पहले ही महिला को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल लाया था। उसी दिन उसने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया था।