प्रियंका त्रिपाठी

इस फिनाले का प्रसारण 17 जनवरी को रात 7 बजे, हिस्ट्री टीवी18  पर किया जायेगा

रायपुर ( khabargali ) ज्ञान, रणनीति और स्माजर्टनेस जैसी चीजें अपने चरम पर थीं, क्योंकि कमल विहार, डूंडा रायपुर, छत्तीसगढ़ के ‘कृष्णा पब्लिक स्कूल’ ने ‘हिस्ट्री टीवी18  सीबीएसई हेरिटेज इंडिया क्विज’ 2019 के नेशनल फिनाले में अपनी जगह बनायी थी। इसका आयोजन ‘एमिटी इंटरनेशनल स्कूल’ गुरुग्राम में किया गया था। ज्ञान का प्रकाश फैलाने की मुहिम के रूप में मशहूर पूरे भारतवर्ष में सीबीएसई द्वारा आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता ने विभिन्न प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूूलों के प्रतिभाशाली तथा कुशाग