पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड

बीजापुर (khabargali)  पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 75 दिनों की जांच के बाद 1241 पन्नों की चार्जशीट बीजापुर व्यवहार न्यायालय में पेश की है। चार्जशीट में 762 पन्नों का चालान और 479 पन्नों की केस डायरी शामिल है। एसआईटी ने साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपित सुरेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके के खिलाफ विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की है। एसआईटी के मुखिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घटना के मास्टर माइंड सुरेश चंद्राकर के द्वारा पत्रकार मुकेश चन्द्रकार की हत्या की योजना बनाई गई थी।