फिल्टर प्लांट में खारुन नदी के इंटेकवेल की पाइप लाइन से पानी

रायपुर (khabargali) फिल्टर प्लांट में खारुन नदी के इंटेकवेल की जिस पाइप लाइन से पानी आता है, उसमें बड़ा लीकेज हो गया है। इस फाल्ट को सुधारने के लिए 6 मार्च को शाम के समय और 7 मार्च को सुबह के वक्त शहर के 45 टंकियों से 10 लाख से अधिक लोगों को पीने का पानी नहीं मिलेगा। उन्हें या तो अपने घरों के बोर का पानी पीना होगा या फिर निगम कई जगह टैंकरों से पानी पहुंचाएगा। गर्मी से पहले इस बड़े फाल्ट की वजह से शहर की आधी से अधिक आबादी दो वक्त के पानी के लिए परेशान होगी। फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता के अनुसार जिस मेन पाइप में लीकेज पकड़ में आया है, उसकी मोटाई 1400 ए