Public Relations Officer of Tourism Board Dr. Anuradha Dubey

" राममय छत्तीसगढ़" पर गोष्ठी का आयोजन

रायपुर (khabargali)अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के बाद से पूरा देश राममय हो चुका है ऐसे में राजधानी रायपुर के आनंद समाज वाचनालय में "राममय छत्तीसगढ़" का आयोजन किया गया। श्री राम और छत्तीसगढ़ के परस्पर संबंधों के अनेक उदाहरण हैं। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में राम किस तरह से बसे हुए हैं उसी पर केंद्रित राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए शोधकर्ताओं, इतिहासकारों और वक्ताओं ने अपने विचार रखे। राजधानी की श्री सरल सरिता भजनामृत भजन ग्रुप और अखिल भारतीय साहित्य परिषद छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजि किया गया। राममय

Tags