राजधानी में हुआ भव्य स्वागत खबरगली Chhattisgarh's daughter Nami Rai Parekh returned after winning gold in Japan

रायपुर (Khabargali) राजधानी निवासी नमी राय पारेख ने जापान में आयोजित एशिया पैसिफिक चैंपियनशिप की 57 किलोग्राम क्लासिक डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। स्वर्णिम जीत के बाद बुधवार शाम जब वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचीं, तो उनका स्वागत किया गया।
 अपनी उपलब्धि पर नमी ने कहा, यह 6 वर्षों की कठिन मेहनत का परिणाम है।  लक्ष्य अभी और बड़े हैं।