s bharti dastan

रायपुर (khabargali) कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर कलेक्टर ने रायपुर और बिरगांव नगर निगम में सीमाओं को सील करने का निर्देश जारी किया है. जिसकी अवधि 22 जुलाई से 28 जुलाई रात 12 बजे तक होगी. इस दौरान शहर के सभी शासकीय, अर्ध शासकीय और अशासकीय कार्यालय पूरी तरह से बंद होंगे. यह फैसला कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लिया गया है. रायपुर जिले में 1100 से ज्यादा कोरोना के मामले आ चुके हैं. आँकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बार लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी. किराने की दुकानों को भी बंद रखा जाएगा.