सीएम साय ने दिया अपडेट खबरगली Chhattisgarh will attain new heights in forensic education

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ को फॉरेंसिक शिक्षा को लेकर सीएम साय ने बिग अपडेट दिया है। सीएम ने कहा, प्रदेश के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजधानी रायपुर में स्थापित परिसर को राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के आधिकारिक परिसर के रूप में सम्मिलित करने हेतु अधिसूचित किया है।

निश्चित ही इस निर्णय से हमारा प्रदेश, फॉरेंसिंक विज्ञान, उससे संबंधित जांच एवं अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। इस महत्वपूर्ण पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार!