सफल रहा किडनी ट्रांसप्लांट खबरगली 22 year old student got a new life in AIIMS

रायपुर (khabargali) एम्स में 50वां सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है। प्रदेश का यह पहला सरकारी सेंटर है, जहां किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है। दूसरी ओर, राज्य सरकार डीकेएस सुपर स्पेशलिटी की स्थापना के 6 साल बाद भी किडनी ट्रांसप्लांट शुरू नहीं कर सका है। वहां टीम तो है, लेकिन जरूरी उपकरण की कमी है। उपकरण के लिए फंड स्वीकृत हो गया है।