there was indication of fault in the wheels cg news hindi news cg big news latest news khabargali

रायपुर (khabargali)  तकनीकी खराबी के कारण सोमवार को इंदौर से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट तीन घंटे की देरी से रायपुर पहुंची। यह फ्लाइट शाम 6.30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचती है, लेकिन खराबी के बाद रात 9.30 बजे आई। इसके बाद रात को 10.5 बजे रवाना हुई। 

जानकारी के अनसार गोवा से आई फ्लाइट में इंदौर में लैंडिंग से पहले पायलट को कैरिज वार्निंग का अलार्म ( पहियों में खराबी) का संकेत मिला। इसकी जानकारी पायलट ने तुरंत एटीसी को दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद विमानन कंपनी के इंजीनियरों ने सुधारने के बाद रायपुर के लिए रवाना किया।