Twin City Bhilai

ट्विन सिटी भिलाई के संस्कार व दान दाताओं का संपूर्ण ब्रम्हाण्ड में तूती बोलती है

भिलाई (khabargali) अमेरिका में बसे हुए, भिलाई वासी, श्रीमती सरिता छतरी की पुत्री श्रीमती ऋतु व उनके पति श्री सुनीत रस्तोगी ने छत्तीसगढ़ प्रांत के लिए सांसों की व्यवस्था की है। उन्होंने 4 नग ऑक्सीजन कांसेनट्रैटर में से 2 नग , समाज सेवी सरसीज घोष को स्मृति नगर में भेजा है। अमेरिका मे बसे हुए लोगों में छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह मार्मिक संवेदना रखना काफी प्रेरणादायक है। य़ह दंपति अमेरिका में NACHA तथा AARTWO जैसे प्रतिष्ठित संस्थान को अमेरिका में प्रतिनिधित्व करते हैं।