उद्यमिता दिवस

रायपुर (khabargali) आईटीएम विश्वविद्यालय नया रायपुर में उद्यमिता दिवस पर निबंध पोस्टर एवं वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के उद्‌घाटन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विकास सिंह ने कहा कि उद्यमिता नवाचार और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के मकसद से उद्यमिता दिवस का आयोजन अति प्रासंगिक है।दुनियाभर में इंडस्ट्री 2.0 से लेकर इंडस्ट्री 5.0 के आगमन तक रिज़ॉल्यून का हर दौर अनोखा रहा और नवीन तकनीकी से विश्व को हर बार नई दिशा मिलती रही ।