VIP Road will now be named Shri Ram Mandir Marg

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आयोजन समिति द्वारा कल भव्य आतिशबाजी एवं प्रख्यात गायिका स्वस्ति मेहुल ( राम आएंगे फेम ) के भजन कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर (khabargali) राजधानी के वीआईपी रोड का नाम अब श्री राम मंदिर मार्ग होगा । मार्ग के नए नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया है। उज्ज्वल दीपक ने बताया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आयोजन समिति द्वारा 22 जनवरी को संध्या 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री राम मंदिर के सामने (पार्किंग स्थल में दुकानों के सामने ) भव्य आतिशबाजी एवं प्रख्यात गायिका स्वस्ति मेहुल ( राम आएंगे फेम ) के भजन कार्यक्रम का आयो