World champion Team India's physio Akanksha Satyavanshi received a grand welcome in Raipur

देखें तश्वीरों में स्वागत का जश्न

रायपुर (खबरगली) महिला वनडे विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद, टीम की फिजियो आकांक्षा सत्यवंशी का रायपुर आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा ने खिलाड़ियों की फिटनेस में अहम भूमिका निभाकर देश का गौरव बढ़ाया, जिसके बाद उनके गृह नगर में जश्न का माहौल था।