यात्री बसों के किराए में बढ़ोतरी

रायपुर (khabargali) प्रदेश में बीते कई दिनों से ट्रैन यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसकी वजह है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें बड़ी संख्या में कैंसिंल होने और चल रही ट्रेनों में कंफर्म बर्थ नहीं मिलने से यात्री परेशान हैं। इसके साथ ही यात्रियों की मजबूरी का फायदा बस और टैक्सी संचालक किराया बढ़ाकर उठा रहे हैं। मानसून को देखते हुए दूसरे राज्यों से मजदूरों के लौटने से लंबी दूरी की अधिकतर बसों में पैर रखने तक की जगह नहीं है।