ये नाम लिस्ट में है शामिल खबरगली Announcement of the names of MIC members in Raipur Municipal Corporation

रायपुर (khabargali) रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों के नामों की घोषणा हो गई है। महापौर मीनल चौबे ने MIC मेंबर्स का गठन किया है। इसमें नए और पुराने पार्षदों के नाम देखने को मिल रहे है। सीनियर पार्षदों में उप नेता प्रतिपक्ष रहे मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, सरिता दुबे सहित 14 पार्षदों के नाम लिस्ट में शामिल हैं। निगम में 14 विभाग तय किए गए है और सभी अलग-अलग विभागों में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मेयर इन काउंसिल में होंगे 14 सदस्य

दीपक जायसवाल- लोक कर्म विभाग

डॉ अनामिक सिंह – सामान्य प्रशासन