150 बार राजा फोकलवा का मंचन कर चुके मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का निधन

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का आज (29 फरवरी) को निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हेमंत वैष्णव प्रसिद्ध नाटक राजा फोकलवा के नायक रहे। 150 बार राजा फोकलवा का मंचन कर चुके हेमंत राष्ट्रपति के हाथों बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित भी हो चुके हैं। उन्होंने हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में कई नाटक भी लिखे। रायपुर में 42 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। हेमंत वैष्णव की पत्नी लतिका वैष्णव भी बस्तर फोक आर्ट की कलाकार हैं। उनके निधन की खबर से प्रदेश की कला क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर है।