In the 23rd state level shooting competition

सभी शूटरों को राज्य के खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया

रायपुर (khabargali) बीते कुछ दिन पहले, छत्तीसगढ़ राईफल एसोसिएशन द्वारा 23वीं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता, माना में आयोजन किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न हिस्सों से अनेक युवाओं और बच्चों ने भाग लिया. इसी प्रतियोगिता में रायपुर शहर स्थित टॉपगन शूटिंग एकेडमी के 40 से ज्यादा शूटरों ने अलग - अलग कैटगरी में मैडल जीतकर असंसोल में होने वाले प्री- नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है.