45 fake tenders issued in Tribal Development Department

दंतेवाड़ा (खबरगली) नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से आदिवासी विकास विभाग में करोड़ों रुपये के टेंडर घोटाले का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि विभाग में पदस्थ रहे दो पूर्व सहायक आयुक्तों और एक क्लर्क ने मिलकर पांच सालों में 45 फर्जी टेंडर जारी किए। मामले का खुलासा होने पर क्लर्क को निलंबित कर दिया गया है और तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है। कलेक्टर के निर्देश पर वर्तमान सहायक आयुक्त राजीव नाग ने सिटी कोतवाली में आवेदन दिया है।