50% spread in Radiology

इन्हीं पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों ने कोरोना काल में अहम भूमिका की थी अदा

रायपुर (khabargali) पंडित जवाहर लाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया, लेकिन इस बार रिजल्ट कई मायनों में चौकानें वाला रहा। रेडियोलोजी में 50% छात्र फैल हुए। आपको बताते चलें कि तीन साल के MD/MS का कोर्स कम्पलीट करने के बाद एग्जाम होता है। पोस्ट ग्रेजुएशन MBBS के बाद अलग अलग 19 से ज्यादा विषयों में होता है, छात्रों को NEET PG के बाद रैंक के हिसाब से PG की सीट मिलती है।

रिजल्ट क्रमश: इस प्रकार रहा

MD Pathology- 100%