Adani Foundation won the Chakradhar Samaroh Kabaddi final

जिंदल फाउंडेशन रायगढ़ की टीमों के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

रायगढ़ (खबरगली) 40वें चक्रधर समारोह 2025 के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में विभिन्न महिला और पुरुष वर्ग की कुल 20 टीमों ने भाग लिया. राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में अदाणी फाउंडेशन द्व्रारा प्रशिक्षित खिलाड़ि और जिंदल फाउंडेशन रायगढ़ की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें अदाणी फाउंडेशन की टीम ने 29-19 के स्कोर से शानदार जीत दर्ज की.