After eating chat secretly

बिलासपुर (khabargali) बिल्हा के देवकिरारी में सोमवार की शाम को चाट-गुपचुप खाने के बाद 20 लोग फुड पाइजनिंग की चपेट में आ गए जिनमें 9 साल की बच्ची ने अस्पताल पहुंचे से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं चार साल के बच्चे और मृतक की बहन को बेहतर इलाज के लिए सिम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया हैं। बाकी 17 लोगों का इलाज बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।