Airport Director Rakesh Ranjan Sahai

लगातार पहुंच रही खेप से वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

रायपुर (khabargali) प्रदेश में रविवार को वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंची है। रायपुर एयरपोर्ट में 27 बॉक्स कोविशील्ड वैक्सीन के उतारे गए हैं। यह जानकारी एयरपोर्ट के निदेशक राकेश रंजन सहाय ने दी है। उन्होंने बताया है कि वैक्सीन के बॉक्स स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सौंप दिए गए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर भगत ने बताया कि प्रदेश को आज 3.21 लाख डोज कोविशील्ड के प्राप्त हुए हैं। शनिवार को 35000 डोज कोवैक्सीन के मिले थे। इससे पहले भी कोविशील्ड की बड़ी खेप प्रदेश को मिली थी। लगातार पहुंच रही वैक्सीन