Bhagwan Shri Ram Darbar

अब माताओं और बहनों के आंचल में नजर आ रहा भगवान श्रीराम के दरबार का अलौकिक नजारा: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

रायपुर (khabargali) ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की विशेष पहल पर जांजगीर-चांपा जिले के चंद्रपुर के सिद्धहस्त बुनकरों द्वारा कोसा की साड़ियों के आंचल में भगवान श्री राम के अलौकिक दरबार की डिजाईन की बुनाई की जा रही है। फलस्वरूप माताओं-बहनों के आंचल में अब भगवान श्री राम के दरबार का अलौकिक नजारा दिखाई देने लगा है। हाथकरघा विभाग ने इन साड़ियों को ‘रामायण साड़ी‘ के नाम से लांच किया है। रामायण साड़ी इतनी आकर्षक है कि लोग इसको पसंद करने के साथ ही हाथ