Cardiothoracic Vascular Surgeon

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में पहली बार प्रदेश के सभी कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जन एवं कार्डियक एनेस्थेटिस्ट का प्रथम सम्मेलन पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू मेडिकल कालेज के एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के हार्ट, चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी के विभागाध्यक्ष डा. कृष्ण कांत साहू को प्रेसिडेंट एवं एनएचएमएमआइ रायपुर के चीफ कार्डियक एनएसथेटिस्ट डा. अरुण अंडप्पन को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया। इसमें प्रदेश के 32 कार्डियक सर्जन एवं कार्डियक एनेस्थेटिस्ट ने हिस्सा लिया था।