छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारियों की परेशानी बढ़ी

रायपुर (खबरगली)  छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खाद्य विभाग द्वारा केवाईसी को अनिवार्य किए जाने के बाद बड़ी संख्या में लाभार्थी दफ्तरों और उचित मूल्य दुकानों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इसके साथ ही रायपुर समेत राज्यभर के राशन कार्ड वालों के सामने नई परेशानी खड़ी हो गई है। अभी सत्यापन के दौरान किसी भी राशन कार्ड में एक सदस्य का नाम भी कटा है तो उस पूरे राशन कार्ड में राशन नहीं मिल रहा है। अभी तक 12 लाख से ज्यादा लोगों का राशन रोक दिया गया है। इसकी शिकायत खाद्य संचालनालय तक पहुंच गई है।