Chhattisgarh; Khabargali

रायपुर (khabargali) प्रति वर्षानुसार दो दिवसीय अमावस्या मेला, राणी सती मंदिर राजा तालाब रायपुर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री किशोर ड्रोलिया ने बताया कि सोमवार को सुबह 11:00 बजे दादी जी का पंचामृत स्नान, ध्यान, आलोकिक श्रृंगार किया गया। पुरे मंदिर परिसर को कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा राजस्थानी, चीड़, फूल-पत्ती, फल- मेवा से सजाया गया है। दादीजी का जागरण शाम 09:00 बजे से श्रृंगार दर्शन एवं मंदिर परिसर में विराजमान भगवान श्री गणेश जी, शंकर भगवान हनुमान जी एवं दादी जी के आहवान के साथ रात्रि 08:30 बजे ज्योति पूजन एवं सवामण