the two day long Amavasya fair is being celebrated with great fanfare at Rani Sati Temple

रायपुर (khabargali) प्रति वर्षानुसार दो दिवसीय अमावस्या मेला, राणी सती मंदिर राजा तालाब रायपुर में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री किशोर ड्रोलिया ने बताया कि सोमवार को सुबह 11:00 बजे दादी जी का पंचामृत स्नान, ध्यान, आलोकिक श्रृंगार किया गया। पुरे मंदिर परिसर को कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा राजस्थानी, चीड़, फूल-पत्ती, फल- मेवा से सजाया गया है। दादीजी का जागरण शाम 09:00 बजे से श्रृंगार दर्शन एवं मंदिर परिसर में विराजमान भगवान श्री गणेश जी, शंकर भगवान हनुमान जी एवं दादी जी के आहवान के साथ रात्रि 08:30 बजे ज्योति पूजन एवं सवामण