Chhattisgarh militant Anganwadi worker assistant welfare union

राजनांदगांव (khabargali) 'प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को 3 साल पूरे हो गए, लेकिन चुनाव के पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को जो वादा कांग्रेस ने किया था, उसे आज तक पूरा नहीं किया गया। कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में भी साफ-साफ लिखा था कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं में वृद्धि होगी। कांग्रेस ने कलेक्टर दर पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों को भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन यह वादा आज 3 साल गुजरने के बाद भी पूरा नहीं हुआ। यह आंगनबाड़ी कार्यकताओं और सहायिकाओं के लिए पीड़ादायक है।