Dhamdha of Durg district

दुर्ग (khabargali) गिद्धों की लुप्त प्राय प्रजाति ‘इजीप्शियन वल्चर’ को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक में घुमते देखा गया है। जिसके बाद जिले में इनका संरक्षण करने का कार्य शुरु कर दिया गया है। जिले के कलेक्टर ने इस प्रजाति की सुरक्षा के लिए वन विभाग और रेवेन्यू विभाग को मिलकर वल्चर के निवास के लिए जगह चिह्नांकित करने और वहाँ उनका आवास विकसित करने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने इस इजीप्शियनि प्रजाती के बारे में बताया कि इस प्रजाति के गिद्ध वहां मौजूद बड़े पेड़ों में घोंसले बनाकर रह रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ में इनकी प्रजाति के संरक्षण और सुरक्ष