Dr. Mahesh Giri Maharaj

भगवान आद्य गुरु शंकराचार्य जयंती समारोह छग सनातन दशनाम गोस्वामी समाज ने धूमधाम से मनाया

रायपुर (khabargali) दुनिया में सनातन के मान सम्मान में सबसे बड़ा योगदान आद्य गुरु शंकराचार्य जी का है । महज आठ वर्ष कीअल्प आयु में ही उन्हें सभी वेदों का ज्ञान हो गया था, और उसके बाद उन्होंने पूरे देश का भ्रमण कर चार पीठों की स्थापना की । ये वो दौर है जिसमें वास्तव में सनातन का पुनरुद्धार हुआ था । उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ये बातें रविवार को रायपुर के शहीद स्मारक में छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजितआद्य गुरु शंकराचार्य जयंती कार्यक्रम में कही ।