Due to rain and hailstorm

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल किसानों को मुआवजा देने की मांग की

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 20 मार्च तक छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने 19 मार्च को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई थी। इससे एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। बेमौसम बारिश दुर्ग जिले का धमधा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। जिसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।