Educational Institution Loan customers of Avans Financial Services will now get insurance cover from HDFC Life

रायपुर (खबरगली) शिक्षा-केंद्रित प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनएफबीसी) अवान्स फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एचडीएफसी लाइफ के साथ रणनीतिक सहयोग की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत, एचडीएफसी लाइफ अवान्स के एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन लोन (ईआईएल) ग्राहकों को रिटेल और ग्रुप क्रेडिट लाइफ इंश्योरेंस समाधान प्रदान करेगा। अवान्स का मिशन हर योग्य भारतीय छात्र के लिए एजुकेशन फाइनेंसिंग को सहज और किफायती बनाना है। इसके एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन लोन समाधान विशेष रूप से भारत में शैक्षणिक संस्थानों की विकास और कार्यशील पूँजी आवश्यकताओं