Gurdwara Manager Committee

31 से 2 जनवरी तक गुरूद्वारा गुरू गोबिंद नगर, पंडरी में सजेंगे विशेष कीर्तन दीवान

देश-विदेश के प्रख्यात रागी जत्थे करेंगे गुरूवाणी कीर्तन 

रायपुर (khabargali)  समूह साध संगत एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, गुरूद्वारा गोबिंद नगर श्री गुरू सिंघ सभा, गोबिंद नगर, पंडरी में साहिबे कमाल श्री गुरू गोबिंद सिंघजी का 353वां प्रकाश पर्व 2 जनवरी को श्रद्धा-उत्साह के साथ मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गोबिंद नगर पंडरी स्थित गुरूद्वारे में 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक सुबह-शाम विशेष कीर्तन दीवान सजाए जाएंगे। जिनमें देश-विदेश के प्रख्यात रागी जत्थे गुरूवाणी कीर्तन क