Hundreds of solar powered street and high mast lights being installed by RRVUNL are illuminating the roads and squares of the villages

100 से अधिक सौरऊर्जा की स्ट्रीट लाइट और दस हाईमास्ट लाइटों को 30 गांवों में स्थापित किया

अंबिकापुर (khabargali) राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) द्वारा अपने निगमित सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत ग्रामों की सड़कों और चौक चौराहों को रौशन करने का बीड़ा उठाया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के उदयपुर और प्रेमनगर प्रखण्ड में अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से अब तक ग्राम घाटबर्रा, साल्ही, जनार्दनपुर, परसा, चकेरी, पटना और बियरपुर सहित कुल 7 गांवों के चौराहों में 10 सौर ऊर्जा युक्त हाईमास्ट लाइट लगवाया है। जबकि इसी प्रखण्ड के ग्राम हरिहरपुर