इंजीनियर अगवा

बीजापुर (khabargali) बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके बेदरे में इंद्रावती नदी पर पुल के निर्माण में कार्यरत जिस इंजीनियर को 3 दिन पहले माओवादियों ने अगवा किया था, उसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। अब माओवादियों के चंगुल से पति को छुड़वाने के लिए इंजीनियर की पत्नी ने वीडियो जारी कर माओवादियों से रिहाई की अपील की है। महिला ने कहा कि हमारी दो बेटियां हैं। एक पढ़ रही है। दूसरी छोटी है। हम उनके भरोसे ही हैं। नहीं तो हम कहां जाएंगे। उन्हें कुछ मत करिए। पापा को कोई ले गया यह सुनकर दोनों बेटियां बहुत रो रही हैं।